“गोल्डेन बॉय’ नीरज चोपड़ा पर धन की वर्षा, जानिए खबर
देहरादून | भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की है। नीरज ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में सोना जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था। 23 साल के नीरज के इस कारनामे के बाद उन पर ईनामों की बरसात शुरू हो गई है। एक ओर जहाँ हरियाणा सरकार नीरज को 6 करोड़ रुपये और नौकरी देगी तो वही पंजाब सरकार दो करोड़ रुपये और बीसीसीआई और सीएसके देंगे 1 करोड़ रुपये, आनंद महिन्द्रा देंगे कार साथ ही इंडिगो में साल भर फ्री यात्रा भी |