गौतम गंभीर कोटला पर आखिरी बार थामेंगे बल्ला
नई दिल्ली | भारतीय टीम के पूर्व ओपनर 37 साल के गौतम गंभीर ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। गौतम गंभीर ने यहां के जिस ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला मैदान से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी, आज उसी ग्राउंड पर आखिरी बार खेलने उतरेंगे। दिल्ली की टीम आज से रणजी ट्रोफी एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में आंध्र के खिलाफ खेलेगी जो गंभीर के करियर का भी आखिरी मैच होगा। भले ही गंभीर को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच से विदाई नहीं मिली, लेकिन दिल्ली टीम के उनके साथी खिलाड़ी उन्हें इस मैच में जीत से विदाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। वैसे भी दिल्ली का इस सीजन प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है और तीन मैचों में उसे एक में हार मिली, दो ड्रॉ पर छूटे। पहली बार दिल्ली टीम की कप्तानी संभालने जा रहे ध्रुव शौरी ने कहा, ‘टीम के सबसे सीनियर साथी गौतम सर के संन्यास की खबर हमें रात को देर से मालूम हुआ। ध्रुव ने साथ ही कहा कि गौतम गंभीर का उनके लिए खास महत्व है क्योंकि उनके डेब्यू मैच में दूसरे छोर पर गौतम ही थे जब उन्होंने अपना पहला रन लिया था। इसलिए उनके विदाई समारोह की कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं। लेकिन इतना तय है कि हम उन्हें यादगार विदाई देंगे।’