ग्लोबल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2020 के लिए चुनी गई डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “जर्नी ऑफ फुटबालर विरेन्द्र सिंह रावत”
देहरादून | उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी, कोच और रेफरी अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म जिसको रावत की बड़ी बेटी प्रियांशी रावत के द्वारा अपने पिताजी के संघर्ष पर फिल्म बनाई गई 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म को बनाने मे एक साल का वक़्त लगा फिल्म को ग्लोबल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2020 में सम्मलित होने पर कल दिनाँक 10 दिसम्बर को ऑन लाइन समस्त 21 देशों से आयी 200 फिल्म को दिखाया गया जिसमें भारत और उत्तराखंड से एक मात्र फुटबाल खेल पर बनी फिल्म एक खिलाड़ी के संघर्ष को दिखाया गया “जर्नी ऑफ फुटबालर विरेन्द्र सिंह रावत” जिसको सभी ने प्रोत्साहित किया और एक बेटी के द्वारा अपने पिताजी के संघर्ष को बहुत ही खूबसूरती से समाज को दिखाया
ग्लोबल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2020 मे आयोजक एंड जूरी मे सी ई ओ शर्मिला बैनर्जी, अशोक पुरंग ऐक्टर, डायरेक्टर नैशनल स्कूल ड्रामा, सुदीप बैनर्जी म्यूजिक डायरेक्टर, उत्पल आचार्य फाउंडर इंडियन फिल्म स्टूडियो, आशीष तिवारी ऐक्टर, स्पीकर मे आशीष विद्यार्थि नैशनल अवार्ड विनर ऐक्टर, राम कमल मुखर्जी डायरेक्टर, आदित्य कृपालानी फिल्म मेकर, सतीश भाटिया सिनेमाऑटोग्राफर, सीना चौहान फिल्म ऐक्टर, इंडियन ऐक्ट्रिस, अर्जित दत्ता ऐक्टर एंड निर्माता के द्वारा ग्लोबल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2020 की घोषणा की गई रावत ने सभी आयोजक और जूरी का तह दिल से धन्यवाद दिया कि आपके द्वारा हमारे जीवन पर बनी शॉर्ट फिल्म को ग्लोबल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है और सभी से अनुरोध भी किया कि इस फिल्म को सभी जरूर देखे कि बेटी के द्वारा बनी फिल्म जिसमें उसने पिताजी के संघर्ष को दिखाया गया है कि किस तरह एक आम इंसान को जीवन जीने के लिए कितने संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है |