घर-घर जाकर बांटा जा रहा राशन
देहरादून। अटल अंत्योदय योजना के तहत बनाए गए राशन कार्डों पर जून माह के राशन का वितरण शुरु हो गया है। यह वितरण कार्य 30 जून तक चलेगा, इसके तहत राशन कार्डधारकों के घर-घर जाकर राशन वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत कार्डधारकों को 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाता है। राशन वितरण कार्यक्रम के आयोजक पीके अग्रवाल व संयोजक लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत राशन वितरण का कार्य 24 जून से शुरु हो चुका है, जो कि 30 जून तक घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक सेलाकुई, भाऊवाला, सहसपुर, मिसरासपट्टी, पौंधा, कोटी, नंदा की चैकी, ठाकुरपर, श्यामपुर, दुधई, डोभरी, सोरणा, होरावाला, चांदपुर, बिरसनी, तिलवाड़ी आदि गांवों में राशन वितरित किया जा चुका है, जबकि शेष गांवों में वितरण कार्य चल रहा है। आज राशन वितरण के मौके पर पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, मोहन थापा, अर्जुन ओली, प्रवीणख् केएस राणा, सुशील कुकरेती, मनोहर राणा निसार, राजेश पीटर, सानो, साजिद अली, इंदेश कुकरेती, कमल नेगी, सुलेमान अली, पूनम पंवार, नीलम थापा, किरन पंवार, प्रतिभा पंत, गीता पांडे, दिलशाद हसन, महेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे।