चंदन का सपना हुआ साकार
चंदन की उम्र महज 14 साल है लेकिन इस उम्र में ही उसने उस फाइटर प्लेन के कॉकपिट में बैठने का सपना पूरा कर लिया जिस तक पहुंचना भी बेहद मुश्किल होता है।चंदन का सपना है कि बड़ा होकर वह फाइटर प्लेन पायलट बने लेकिनए उसका सपना पूरा होता इससे पहले ही उसे एक ऐसी बीमारी लग गई जो लाइलाज है।असल में चंदन की उम्र महज 14 साल है और उसे बोन कैंसर है। डॉक्टरों के मुताबिक वह कुछ दिनों का ही मेहमान है। दिल्ली के एक एनजीओ को जब चंदन के सपने के बारे में पता चला तो उसने चंदन के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया और भारतीय वायु सेना के अंबाला एयरबेस के अधिकारियों से बात की।गुरूवार को चंदन का 14वां जन्मदिन था और भारतीय वायु सेना ने उसे एक भावुक सौगात दी। चंदन का फाइटर प्लेन में बैठने का सपना पूरा करने के लिए उसे अंबाला बुलाया गया। चंदन की जिंदगी धीरे.धीरे घट रही है लेकिन गुरूवार को एक.एक पल उसे नई जिंदगी का एहसास हो रहा था।