चट्टान के नीचे दबकर दस मजदूरों की मौत
देहरादून। तेज आधी तूफान चकराता में बड़ी आफत बनकर आया। त्यूणी तहसील के हनोल के पास पेड़ गिरने से चट्टान खिसक कर सड़क किनारे मजदूरों के डेरे पर जा गिरी। इसके करीब 10 लोगों की चट्टान के नीचे दबने ले मौक हो गई, वहीं छह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी है। बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हुए। मिली जानकारी के अनुसार देर रात चकराता क्षेत्र में जबरदस्त तूफान आया। जिससे हनोल के समीप पेड़ गिरने से एक चट्टान खिसक कर मजदूरों के ठेरे पर जा गिरी। जिससे मजदूर चट्टान के नीचे दब गए। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस स्थानीय लोगों के साथ देर रात रेस्क्यू को जुट गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दो युवती समेत पांच महिलाओं, एक आठ साल के बच्चे और चार पुरुष के शव चट्टान तोड़कर निकाले गए। बताया जा रहा है कि त्यूणी ब्लॉक के अंतर्गत हनोल के जंगल में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गत रात चले आधी तूफान के दौरान चकराता क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मकानों की छतें उड़ गई। साथ ही बिजली के पोल भी टूट गए। हनोल के पास चातरा गांव के जंगल में चट्टान किनारे सड़क पर मजदूरों ने टेंटों के डेरे बनाए हुए थे। इसी दौरान आधी के चलते कुछ पेड़ गिरे तो चट्टान भी खिसक कर नीचे को लुढ़की और मजदूरों के डेरे में जा गिरी। जब डेरे के Ĺपर गिरी तो सभी मजदूर परिवार सहित सो रहे थे। चट्टान इतनी बड़ी थी कि इसे तोड़कर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया। यह सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। सूचना मिलते ही सुबह मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे। प्रशासन की टीम अभी पूरे इलाके में नुकसान का आंकलन कर रही है। प्रशासन द्वारा मौके पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार करने की बात कही है। मृतकों में दीपक 55˝ पुत्र भगत सिंह, कुमारी 45˝ पत्नी दीपक, भूपेन्द 8˝ पुत्र जनक, विनीता 40˝ पत्नी जनक, कुमारी श्रद्धांना 13˝ पुत्र दीपक, जीवन 22˝ पुत्र जनक, कुमारी तारा 17˝ पुत्री दीपक, धनबहादुर; 55˝ पुत्र धनवीर, धनकुमारी 50˝ पत्नी धनबहादुर, भरत बहादुर 55˝ भगत बहादुर है। चकराता के त्यूनी क्षेत्र में आधी से मार्ग निर्माण कार्य में लगे श्रमिको के दबने की घटना पर राज्यपाल केके पाल और सीएम हरीश रावत ने गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है।