“चिपको आंदोलन” को गूगल का सम्मान, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया आभार
देहरादून | आज ” चिपको आंदोलन” के 45वीं वर्षगाठ पर गूगल ने चिपको आंदोलन के प्रति सम्मान डूडल के माध्यम से दिया | गौरा देवी समेत अन्य महिलाओं का चिपको आंदोलन इतना सफल रहा कि अन्य राज्यो में भी इसकी छाप दिखी | वही आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘‘चिपको आंदोलन‘‘ की 45वीं वर्षगाँठ पर गूगल द्वारा जारी डूडल के माध्यम से ‘‘चिपको आंदोलन‘‘ के प्रति सम्मान व्यक्त करने पर आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के रैणी गाँव की गौरा देवी सहित अन्य महिलाओं ने इस आंदोलन की शुरूआत की। ये महिलाएँ पेड़ों को बचाने के लिए उनसे लिपट गयीं थीं। इस आन्दोलन की सफलता के बाद यह आन्दोलन अन्य राज्यों में भी फैला और वहां भी इसे सफलता प्राप्त हुयी। उन्होंने कहा कि चिपको आन्दोलन वृक्षों की रक्षा हेतु चलाए गए एक अभियान से शुरू हुआ था, जो आगे चलकर पर्यावरणीय विनाश के खिलाफ शांत अहिंसक जनआंदोलन बना। यह आंदोलन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा।
अन्य ख़बर…
कल आईटीबीपी टैटू प्रदर्शन कार्यक्रम में सीएम
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मंगलवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे ब्लाॅक भवन रायपुर, देहरादून में रायपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास सहित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र, सायं 05.00 बजे पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में आईटीबीपी टैटू प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।