चीन में दुनिया का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज, देख सकते हैं आर-पार
बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे ऊँचा और सबसे लंबा ग्लास ब्रिज पर्यटकों के लिए खोला गया। शीशे के इस पारदर्शी पुल की लंबाई 1,410 फीट 430 मीटर˝ है। हुनान में झंगजियाजे कैनयोन तक फैला यह पुल जमीन से 300 मीटर ऊँचा है। चीन के स्थानीय न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 99 ग्लास पैनल से बना यह पुल एक बार में 800 लोगों के भार को सह सकता है। पर्यटकों को इसके लिए एडवांस में ही टिकट बुक कराना होगा क्योंकि एक दिन में इस पुल पर मात्र 8,000 लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रति व्यक्ति 138 युआन यानि 20 डॉलर की एक टिकट है। यह पुल टियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो चोटियों से जोड़ा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पुल का निर्माण जेम्स कैमरुन की फिल्म अवतार से प्रेरित है। इस ब्रिज को बनाने में 3.4 मिलियन डॉलर का खर्च आया है।अधिकारियों के अनुसार, 6 मीटर चैड़ाई वाले इस पुल की डिजायनिंग इजरायली आर्किटेक्ट हैम डोटन ने किया है। कंस्ट्रक्शन व आर्किटेक्चर के मामले में इसने वल्र्ड रिकार्ड कायम किया है। जून माह में इसकी सिलसिलेवार सुरक्षा जांच की गई थी। उस वक्त पुल व पब्लिक की सुरक्षा के लिए जांच करने के दौरान ग्लास का एक पैनल टूट गया था।