चोटी मार : UP से लेकर दिल्ली और MP तक दहशत में लोग
देश में महिलाओं की चोटियां कटने की वारदातों ने हर किसी को उलझा रखा है | यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान जैसे एक बड़े इलाके और कई राज्यों में जारी ऐसी वारदात से शासन प्रशासन सकते में है . ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं, जो इसके पीछे रुहानी ताकत को जिम्मेदार मानते हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. वो मुखबिरों से जानकारी जुटाने के साथ-साथ साइंटिफिक और सायकोलॉजिकल इंवेस्टिगेशन का सहारा ले रही है. ताकि कहीं से कोई ऐसा सिरा मिले, जिससे इस मामले का राज फाश हो. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि यदि इसके पीछे किसी शरारती शख्स या गैंग का ही हाथ है, तो ये गैंग इतनी जल्दी देश भर में अलग-अलग जगह पर महिलाओं को निशाना कैसे बना रहा है? इस गैंग के शख्स को कोई देख क्यों नहीं पाता? ज्यादातर मामलों में चोटियां कटने का शिकार होने वाली महिलाएं सोती हुई क्यों होती हैं या बेहोश क्यों हो जाती हैं? जाहिर है, यही वो सवाल है, जो इस वाकयों के रहस्यों गहरा कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है. दिल्ली पुलिस के पास अबतक ऐसे 11 कॉल आ चुके हैं. कुछ लोग इन सब के पीछे किसी रूहानी ताकत, भूत या शैतान का हाथ बता रहे हैं, लेकिन पुलिस और कानून भूत-पिशाच जैसी बातों पर यकीन कर नहीं सकता. ऐसे में अब पुलिस साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन का सहारा ले रही है. मौका-ए-वारदातों से फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए जा रहे हैं. मनोचिकित्सकों की मदद लेनी शुरू की गई है. मनोचिकित्सालय ‘इबहास’ के डॉक्टर भी जांच में जुटे हैं. डॉक्टरों ने कुछ पीड़ितों का एसेसमेंट किया है, काउंसिलिंग बाक़ी है. दिल्ली पुलिस ने इस पर हाई लेवल की मीटिंग भी की है. हर जतन करने की बात कही गई है.