चोरी के माल सहित तीन चोर दबोचे
रुद्रपुर | पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नकबजनी व चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी है। शुक्रवार रात्रि पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस सिडकुल ढाल पहुंची जहां चार युवक संदिग्ध अवस्था में छिपे हुए थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को दबोच लिया जबकि उनका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता मेन बाजार बहेड़ी बरेली निवासी राजेश रस्तोगी पुत्र राममूर्ति लाल, सिंह गोटिया रेलवे फाटक कालोनी निवासी बहेड़ी बरेली निवासी प्रमोद कश्यप पुत्र नेतराम व केसर शुगर फकतरय कालोनी बहेड़ी बरेली निवासी गौतम कुमार सिंह पुत्र स्व. जयवीर बताया जबकि अपने फरार साथी का नाम पता ग्राम बंडा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी जसवंत बताया। पुलिस ने जब युवकों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं में अपना हाथ होना कबूला। पुलिस ने उनकी निशानदेई पर कमरे की तलाशी ली तो वहां से चोरी की गयी सोने की अंगूठी, झुमकी, कमरकस, हुक, पाजेब, साड़ियां, आधार कार्ड, 4 हजार रूपए नकद व जैक आदि सामान बरामद किया। पकड़े गये शातिर चोरों ने बताया कि वह सिडकुल ढाल में ही स्थित जितेंद्र के भवन में किरायेदार के रूप में रहते हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गये तीनों शातिर चोर हैं। उन्होंने बताया कि गत 28 मार्च को अरविंदनगर निवासी रमाकांत पुत्र रामवृक्ष के परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की थी। वहीं गत 20 जून को मोहल्ला शिवनगर निवासी शिफाली चक्रवर्ती पत्नी अनिल के घर तीन अज्ञात युवक घुस आये थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार के साथ एसआई ललित मोहन जोशी, कां. अमित यादव, प्रवीण गोस्वामी, प्रीतम सिंह व भूपेंद्र सिंह शामिल थे।