छठे गोल्ड के लिए तैयार हैं मेरी कॉम
नई दिल्ली | 18 सिंतबर 2010 में ब्रिजटाउन बारबाडोस में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मेरी कॉम दिखाई दी थीं। यहां उन्होंने लाइट फ्लाइवेट (48kg) में रोमानिया की स्टेलुटा दुता को हराकर अपना 5वां वर्ल्ड क्राउन अपने नाम किया था। इस दौरान वह 3 बच्चों की मां बन चुकी हैं। इसके बावजूद वह आज भी अपने फैन्स के लिए ‘शानदार मेरी’ हैं। जिसके बाद परिस्थितियों ने करवट ली और मेरी 8 साल के गैप के बाद वापस वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में लौटी हैं।अगर आज मेरी कॉम ने एक बार फिर यहां गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया, तो अपने फैन्स की नजर में वह ‘चिरायु मेरी’ के रूप में अपनी पहचान बना लेंगी। 48kg कैटिगरी के फाइनल में मेरी कॉम यूक्रेन की हन्ना ओकोता से अपने छठे खिताब के लिए भिड़ेंगी। यह दूसरा मौका होगा जब 2006 के बाद मेरी कॉम अपने घरेलू दर्शकों के सामने इस मेडल के लिए रिंग में उतरेंगी। अगर इस बार मेरी यहां जीत दर्ज करती हैं, तो यहां वह आयरलैंड की कैटी टेलर को पछाड़कर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में 6 गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन जाएंगी।





















