छोटी बच्ची की देशभक्ति से इम्प्रेस हुए सलमान , जानिए ख़बर

आजकल सोशल मीडिया पर सलमान खान ज्यादा ऐक्टिव हो गए हैं। वह अब लगभग रोज ही कोई नया विडियो या फोटो शेयर करते दिख रहे हैं। अब उन्होंने एक छोटी बच्ची का विडियो शेयर किया है, जिसमें वह देशभक्ति पर भाषण देती दिख रही है। स्कर्ट-टॉप पहनी बच्ची बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ देशभक्ति पर अपना भाषण शुरू करती है और पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलते हुए इसे खत्म करती है। विडियो में सलमान खान बच्ची के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। बच्ची के जोश और कॉन्फिडेंस को देख दबंग खान काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने तालियां बजाईं। वहां मौजूद बाकी लोगों की भी तालियां विडियो में सुनीं जा सकती हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘बच्चे बच्चे में है भारत’।




















