‘जंगली’ का एक और धमाकेदार पोस्टर रिलीज , जानिए ख़बर
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ अपने पोस्टर्स, ट्रेलर और गाने से दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म ‘जंगली’ इस वक्त जबरदस्त चर्चा में है। जंगली पिक्चर्स ने फिल्म का एक और ऐक्शन पैक्ड पोस्टर रिलीज किया है। इसमें विद्युत जामवाल अपने साथी हाथी के साथ ऐक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। जानकारी हो कि फिल्म में हाथी और इंसान के बीच बॉन्डिंग दिखाई गई है। इसमें विद्युत जामवाल ने जानवरों के साथ कई रोंगटे खड़े करने वाले सीन किए हैं। रीसेंटली जंगली के सेट्स से एक विडियो भी सामने आया था, जिसमें विद्युत अजगर से दोस्ती करना सिखा रहे हैं। जंगली प्रॉडक्शन्स की यह फिल्म हाथी (भोला) और इंसान (राज- विद्युत) के बीच दोस्ती और फिर लालची शिकारियों से जंगल के जानवरों को बचाने की कहानी है, जो दर्शकों के इमोशंस को छूने वाली है। फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है।