जंग का फैसला: स्कूल की जमीन को पार्टी कार्यालय खोलने को किया आवंटित !
दिल्ली के उपराज्यपाल नज़ीब जंग दिल्ली सरकार के लिए एक बार फिर अपने फैसले से विकास का पहिया धसाते दिख रहे है | मामला जमीन से जुडी हुई है | दरसल यह मामला दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित डी जोन में पाकेट न. 5 की 809 वर्ग मीटर जमीन का है जिसका लैंड यूज स्कूल से बदलकर भारतीय जनता पार्टी को पार्टी कार्यालय खोलने के लिए दे दिया गया | इस फैसले से खिन्न दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि उपराज्यपाल नज़ीब जंग का यह फैसला सुनकर बहुत आघात लगा जहाँ एक एक स्कूल में एक एक कक्षा में 150 – 150 बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ने पर मजबूर है वही राज्य सरकार नए स्कूल के लिए दिल्ली के एक एक कोने मे जमीन तलाश कर रही है | ऐसे में उपराज्यपाल का यह निर्णय समझ से परे है | सिसौदिया ने कहा की बेसक उपराज्यपाल को अधिकार है जमीन आवंटित करने का पर स्कूल की जमीन ही क्यों | उन्होंने कहा की एक शॉपिंग मॉल कम खुल जाए चलेगा , एक कामर्शियल अपार्मेन्ट कम बन जाए तो चलेगा लेकिन एक स्कूल कम होने से देश के बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा यह नही चल सकता और मै शिक्षा मंत्री होने के साथ साथ देश को आगे ले जाने वाला साधारण नागरिक हू इस फैसले को मै बर्दास्त नही कर सकता मै उपराज्यपाल जी से अनुरोध करता हूँ की अपने इस फैसले पर पुनः विचार कर बच्चों के भविष्य को प्रकाशमय बनाए |