जनता के बीच ‘नेता’ नही ‘सेवक’ बनना चाहता हूँ : अनूप नौटियाल
आज HUM समर्थित कैंट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप नौटियाल एवं साथियों द्वारा एक पदयात्रा “Walk 4 Change” का आयोजन किया गया। पदयात्रा यमुना कॉलोनी से शुरू होकर अनुराग चौक, वसंत विहार पे समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान जनकवि सतीश धोलाखंडी ने जनगीत गाये, साथ ही में नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि जो नेता सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं उनको सबक सिखाने का मौका आ गया है। अनूप नौटियाल ने कहा कि हम लोग इस पदयात्रा के द्वारा लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को देख और सुन रहे हैं लोग भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त आ चुकी है और इस बार जनता कह रही है कि वो इन दलों के बहकावे में नहीं आएगी। अनूप ने बताया कि आने वाले समय-2 पे इस तरह की और पदयात्राएं की जाएँगी। उन्होंने ने कहा की मैं जनता के बीच नेता नही सेवक बनना चाहता हूँ | HUM के अध्यक्ष रणवीर चौधरी ने कहा कि बार-2 राष्ट्रीय दलों द्वारा आम जनता को ठगा गया और अब समय आ गए है कि लोग उम्मीदवार को देख कर वोट दें। इस मौके पे संजीव, सुनीता सिंह, प्यारे, हरीश कुनियाल, समीर मुंडेपी, ओंकार, उमंग, विजय पंवार, बद्री विशाल, मधुसुदन, अभिषेक, सी एम लूथरा, चेतन गिरी, प्रवीण कलुरा, अरुण यादव, विकास, प्रकाश देवरानी, अनिल, सुनील, विजयपाल रावत, आशुतोष जुगरान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।