जन क्रांति विकास मोर्चा ने ड्रग माफियाओं का फूंका पुतला
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में ड्रग के विरूद्ध आंदोलन के तहत जन क्रांति विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चैक पर ड्रग माफियाओं का पुतला दहन किया। उनका कहना है कि इस अभियान को जारी रखा जायेगा। यहां मोर्चा के कार्यकर्ता केन्द्रीय अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में लैंसडाउन चैक पर इकटठा हुए और वहां पर ड्रग माफियाओं का पुतला दहन किया। उनका कहना है कि इस अभियान को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज व राष्ट्र विरोधी ताकते हमारी युवा पीढी को स्मैक, हैरोइन जैसे गंदे नशे की ओर धकेल रही है, जिसका मोर्चा मुंहतोड जवाब देगी। उन्होंने राज्य में ड्र के विस्तार को रोकने के लिए राज्य के नागरिकों को एकजुट होकर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि मोर्चा के काय्रकर्ता राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर ड्रग माफियाओं को उनके उचित स्थान पर पहुंचाने का काम करेंगें। मोर्चा ड्रग के प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन एवं नागरिकों के बीच सेतु का काम करेगा तथा गोष्ठी एवं नुक्कड नाटकों के माध्यम से जनजागरण कर जनता के बीच ड्रग के खिलाफ चेतना पैदा करेगा साथ ही मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिदेशक से मिलकर खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेगा। कहा कि राज्य सरकार को ड्रग पीडित नौजवानों को सुधारने एवं समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए उन्होंने शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों से अपील करते हुए कहा कि नौजवानों को ड्रग की महामारी से दूर रखने के लिए अपने संस्थानों में कडे नियम लागू करने चाहिए। इस अवसर पर मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित जैन, प्रदीप कुकरेती, सुरेश नेगी, महेन्द्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।