जन समस्याओं के प्रति जन जागरूकता को होना जरूरी : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों की तादात में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को दिये। क्षेत्र की समस्यायें लेकर आये लोगों का उनकी जन जागरूकता के लिये मुख्यमंत्री ने आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जन समस्याओं के प्रति जन जागरूकता को होना जरूरी है। इससे क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों में जहां अधिकांश लोगों ने क्षेत्र में सड़क, पानी आदि की समस्यायें रखी वहीं आर्थिक स्थित ठीक न होने के दशा में पारिवारिक जनों की बीमारी के इलाज, पुत्री के विवाह के लिये आर्थिक सहायत, ऋण माफी, स्वरोजगार व सेवायोजन आदि की समस्यायें भी लोगों ने मुख्यमंत्री को बतायी। उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति लक्सर के सदस्यों ने क्षेत्र में पेयजल की स्वच्छता की बात रखी, तो बीएड टीईटी चयनित प्राथमिक शिक्षक मोर्चा के सदस्यो ने अध्यापक के पदों पर नियुक्ति की मांग की। सदस्य जिला पंचायत कोटाबाग मीना रौतेला, ने बेल पडाव क्षेत्र में नाले पर पुल निर्माण की मांग की। सदस्य जिला पंचायत ज्योली गजेश सिंह मेहरा ने गंगोली में मेवा कोट तक मोटर मार्ग निर्माण, खमारी सारी पंपिंग योजना विस्तारित करने। कुंवर सिंह नेगी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल ने नथुवा खान वाटर सप्लाई योजना, सिमायन रेक्वाल व छतोली पेयजल योजना व सतबूंगा पंपिंग योजना स्वीकृत करने की मांग व फल उत्पादन क्षेत्र नथुवाखान क्षेत्र में संपर्क मार्ग निर्माण के साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवद्वार का नाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व.जगत सिंह नेगी के नाम पर रखने की मांग की। पुष्कर नयाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल द्वारा जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था नामित करने की मांग की। सरिता देवी ग्राम प्रधान गौहर माफी द्वारा गौहर माफी में सड़क निर्माण व तटबन्ध बनाने की मांग की। डी.एस.थापा द्वारा डाकरा सब्जी मण्डी में सी.सी.सड़क निर्माण, कुन्दन सिंह बछुवावाण चमोली ने 1971 में भारत पाक युद्ध में शहीद सैनिकों के आश्रितों को नौकरी तथा युवा बेरोजगार संघ के सदस्यों द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने आश्वासन दिया कि शीघ्र