‘जन सेवा’ ग्रुप के राजेन्द्र सिंह नेगी ने 40 खराब हैंड पंपों को कराया ठीक
देहरादून | राजधानी देहरादून की बद से बत्तर होती पानी की व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से कुछ माह पूर्व पेयजल निगम यांत्रिक शाखा द्वारा जनप्रतिनिधियों से शहर भर के खराब हैंड पंपों की जानकारी चाही गयी,क्योंकि विभाग के पास शहर भर के कई खराब हैंड पंपों की कोई सही सूचना नहीं। भले ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल निगम के पत्र का संज्ञान ना लिया हो,लेकिन समाजिक कार्यकर्ता व ‘जन सेवा’ ग्रुप के राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सितम्बर माह में राजधानी देहरादून के 40 खराब/जीर्ण शीर्ण/खस्ताहाल हैंड पंपों की सूचि,पेयजल निगम की यांत्रिक शाखा को सौंपी। समाजिक कार्यकर्ता की सौंपी गयी सूचि पर विभाग द्वारा तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया।सभी हैंड पंपों को ठीक करवाने के बाद नीले रंग से भी रंगा जाने लगा। समाजिक कार्यकर्ता द्वारा जाखन,राजपुर,मेहूंवाला,हरबंशवाला,गोविन्दगढ़,धर्मपुर,चकराता रोड,नत्थनपुर,जीएम एस रोड,जोगीवाला,बालावाला आदि क्षेत्रों के वर्षों से खराब/जीर्ण शीर्ण/खस्ताहाल हैंड पंपों की सूची सौंपी गयी। सूची सौंपने के 4 माह में विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की सूचना नेगी ने आरटीआई के जरिये प्राप्त की।सूचना अधिकारी अधिशासी अभियन्ता जितेंद्र सिंह देव द्वारा प्राप्त सूचना में अधिकतर हैंड पंप विभाग द्वारा ठीक करवा दिए गए हैं,जबकि कुछ हैंड पंपों का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कार्यकारी नहीं व कुछ का मरम्मत का कार्य ही सम्भव नहीं।
विभाग द्वारा ठीक करवाये गए हैंडपंप
345 डिग्री रेस्त्रां,मालसी। शिवलोक कॉलोनी,रायपुर रोड। ऑफिसर कॉलोनी,कैनाल रोड। कैप्री ट्रेड सेन्टर,चकराता रोड। ओंकारेश्वर शनिमन्दिर,जीएमएस रोड। भद्रकाली मन्दिर,जीएमएस रोड। मिडाज यूनिसेक्स सैलून, कांवली रोड। आर्केडिया ग्रांट,तेलपुर चौक। मोथरोवाला,रेलवे क्रासिंग। रेसकोर्स,निकट एसजीआरआर। बडोवाला प्रेमनगर मार्ग। गणेशपुर,शिमला बाईपास।रतनपुर चौक। प्रा. पाठशाला हरबंशवाला। बसंत विहार,चाय बागान। प्रा. पाठशाला डांडा खुदानेवाला। के पी मेमोरियल स्कूल,डांडा खुदानेवाला। गुरूद्वारा चुक्खुवाला। फीटा फैक्ट्री,पार्क-गुरू रोड। बलूनी चौक डोभलवाला। काली मन्दिर खुड़बुड़ा। गुजराती बस्ती खुड़बुड़ा। गुरूद्वारा त्यागी रोड। मद्रासी कॉलोनी। आँगनबाड़ी नत्थनपुर। आनन्द विहार,कौलागढ़। शमशेर गढ़,बालावाला। परेड ग्राउंड। महारानी बाग।