जब ट्रेन छोड़ के भागा चालाक
अजब गजब की ख़बरे तो बहुत सी होती है पर यह ख़बर आप को चौका भी सकती है|ख़बर है यूपी राज्य की जहां एक ट्रेन चालक आवश्कता से अधिक ड्यूटी से तंग आ कर माल गाड़ी ट्रेन को बीच रास्ते में ही छोड़ के गुम हो गया| धनवाद से कोयला लादकर ऊँचाहार जा रही माल गाड़ी को ट्रेन चालक जब छोड़ कर चला गया तब उसी समय अन्य गाड़ियों का आना जाना बाधित हो गया|रेलवे प्रशासन ने आनन फानन मेंदूसरे चालक की व्यवस्था कर इस नाटकीय घटना को समाप्त करने की सफल कोशिश की गई|जाँच पङताल के बाद गुम हुए चालक के सामने आने पर घटना की सही वजह बता चल पाया|चालक का कहना था की ड्यूटी का समय बढ़ाने के साथ साथ कोई अतरिक्त राहत न मिलने पर मैंने ऐसा कदम उठाया| चालक के इस कदम से जहाँ रेलवे प्रशासन सन्न है वही लोग इस घटना को ठहाकों के बीच चिट कुले लेने से नही चुके|