जब धान की रोपाई करने खेत में उतरे मुख्यमंत्री ,जानिए खबर
कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समस्याओं से जूझ रहे किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाने और खुद को उनके साथ खड़ा दिखाने के लिए धान की रोपाई की। मंड्या जिले के सीतापुर गांव में कुमारस्वामी ने धान के खेत में उतरकर पौधों की रोपाई की। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया इस कार्यक्रम का मकसद है कि किसानों को मुश्किल परिस्थियों में भी आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोका जा सके। इस लिए उन्होंने वादा भी किया कि वह अब हर महीने में एक दिन किसी भी गांव के खेत में काम करेंगे। कुमारस्वामी द्वारा विपक्ष को यह बताने की कोशिश भी की गई की वह किसानों के मुद्दों को समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं। धान की रोपाई से पहले कुमारस्वामी ने आंजनेय मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा भी की। जब कुमारस्वामी ने धान की रोपाई शुरू की तो वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी। हल्की बूंदाबांदी के बीच भी लोग अपने मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को इकट्ठा होने लगे। कई युवाओं ने सीएम के साथ सेल्फियां भी क्लिक कीं। बाद में कुमारस्वामी ने वहां इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित भी किया।