जब महिलाएं शॉर्ट स्कर्ट पहनकर खेलती थी क्रिकेट ….
जरा हट के खबरों में एक खबर यह भी आप को जानकारी हो की समय दर समय वुमन क्रिकेट काफी बदल गया है, एक दौर ऐसा भी था जब महिलाएं शॉर्ट स्कर्ट्स और फ्रॉक पहनकर क्रिकेट खेलती थीं। यॉर्कशायर में 1887 में सबसे पहला वुमन क्रिकेट क्लब बनाया गया था। कोई खास ड्रेस कोड न होने की वजह से इस क्लब में शामिल महिलाओं ने स्कर्ट पहनकर खेलना शुरू किया और यह चलन काफी समय तक रहा। फ्रॉक पहनकर क्रिकेट खेलने का चलन 1930 से अधिक समय तक चला । लेकिन 1934 में इस ड्रेसअप में बदलाव हुए जब इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई। यहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फ्रॉक की जगह स्कर्ट पहनना शुरू किया था जो उनके अनुसार ज्यादा कम्फर्टेबल था।1990 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस तरह का ड्रेसअप रहा। हालांकि, महिला क्रिकेटर्स की लगातार मांग के बाद वु