जयललिता ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया
हरिद्वार के मेला भवन परिसर में संत तिरूवल्लुवर की प्रतिमा की स्थापना में सहयोग के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जयललिता को आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार महान तमिल कवि एवं संत तिरूवल्लुवर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संत तिरूवल्लुवर विश्व के सभी क्षेत्रों विशेषकर भारत के लोगों के लिए हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे हैं। ये हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि महान संत तिरूवल्लुवर की प्रतिमा हरिद्वार के मेला भवन परिसर में स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिमा स्थापित होने से दुनियाभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को संत तिरूवल्लुवर के दर्शन का एक अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जयललिता को प्रदेशवासियों की ओर से उत्तराखण्ड आकर इस प्रतिमा सहित बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन करने हेतु आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि को भी पत्र लिखकर संत तिरूवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु समर्थन और मार्गदर्शन के लिये आभार व्यक्त किया एवं बद्रीनाथ एवं केदारनाथ की यात्रा हेतु भी आमंत्रित किया। उन्होंने तमिलनाडु की जनता का आभार भी व्यक्त किया।