जरा हटके : अभिव्यक्ति सोसाइटी की एक नई पहल
देहरादून। कचरा बनकर घर के कोने में पड़े सामान को जरूरतमंदों को दान स्वरूप देकर उनकी जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं। अभिव्यक्ति सोसाइटी की ओर से इस पहल के साथ आयोजित किये गये शिविर में महिलाओं ने अपने घरों में कचरा बन चुके और इस्तेमाल न आने वाले सामान को डोनेट किया। सोसाइटी की गीतांजली ढौंढियाल ने कहा कि इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं को कचरा बनने से रोकने के लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के नजरिये से भी इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। कट्स इंटरनेशनल संस्था की पहल पर दून की राजराजेश्वरी कॉलोनी में अभिव्यक्ति सोसाइटी की ओर से आयोजित कम्यूनिटी शेयरिंग शिविर में कॉलोनी की महिलाओं ने पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान और किताबें जरूरतमंदों के लिए डोनेट किये। शिविर में महिलाओं ने सामूहिक सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने भी सुझाव रखे। इस मौके पर अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्ष दामिनी ममगाईं, शालिनी सुरीरा, सत्यजीत दत्ता, रोमा रानी, शकुन्तला गौड़, पुष्पा भाकुनी, सुचित्रा कंडवाल आदि मौजूद थे।