जरा हटके : कार में अकेले होने पर मास्क नही जरूरी
नई दिल्ली। कार में अकेले होने पर मास्क लगाना जरूरी नहीं है। कोई अकेला बिना मास्क साइकिल चला रहा है तो उसका भी चालान नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि कार में एक से ज्यादा या फिर साइकिल चलाने वाले समूह में हैं तो मास्क जरूर अनिवार्य है। इस मामले में कई राज्यों से शिकायत आने के बाद स्वास्थ्यमंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कार में अकेले होने पर भी मास्क नहीं लगा रखा तो कार्रवाई का निर्देश मंत्रालय ने नहीं दिया है।