जरा हटके : यह मॉडल अपने पैरों की तस्वीरों से कमा चुकी है करोड़ो रूपये, जानिए खबर
जरा हटके | यह खबर आपको चौका सकती है लेकिन यह एक जरा हटके खबर है जी हां अमेरिका की 22 साल की मॉडल डिजायर गेटो एक दौर में प्रॉपर्टी के बिजनेस से सामान्य लाइफ स्टाइल जी रही थीं लेकिन उन्होंने साइड बिजनेस के लिए मॉडलिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था जिसके बाद वे इस बात को लेकर हैरान रह गईं कि कई कम्पनिया उनके पैरों के दीवाने हैं और उनके पैरों की तस्वीरों के लिए हजारों-लाखों खर्च करने के लिए तैयार रहते है | अब तक करोड़ो कमा चुकी मॉडल डिजायर गेटो मॉडलिंग में हाथ अजमाने के लिए एक दिशा के रूप में है |





















