जरा हटके : 14 की उम्र में किया स्नातक
हैदराबाद। अगस्त्य जायसवाल पहले भारतीय बन गए हैं अब जिन्होंने 14 साल की उम्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की कर ली है जी हाँ यह दावा खुद अगस्त्य ने किया है।अगस्त्य ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नीलिज्म में डिग्री ली है। तेलंगाना के किशोर ने 10 वीं की पढ़ाई नौंवी में ही पूरी कर ली थी।अगस्त्य एमबीबीएस करना चाहते हैं। जायसवाल ने कहा कि वह 9 साल की उम्र में 7.5 जीपीए के साथ कक्षा 10 पास करने वाला तेलंगाना का पहला लड़का था। 11 वर्षीय अगस्त्य जायसवाल 63% के साथ इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास करने वाला तेलंगाना का पहला लड़का भी था। अगस्त्य जायसवाल हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज यूसुफगुडा से हैं।