जरा हटके : 15 साल की उम्र में बनी माँ , अब है आठ बच्चों की माँ …
कुछ खबरे ऐसी होती है जो समाज के लिए बहुत ही अच्चम्भित होती है जी हां भारत में शादी से पहले किसी से अफेयर रखना ही सोसाइटी को मंजूर नहीं होता। ऐसे में प्रेग्नेंसी की खबर तो बहुत बड़ा बवाल ही खड़ा कर देगा। लेकिन विदेशों में भी हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं। शेरोन जैबॉर मेलबर्न में रहने वाली ने अपनी स्टोरी लोगों के साथ शेयर करते हुए बताया कि कैसे मात्र 15 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से उसे लोगों से ताने सुनने पड़े। 1999 में शेरोन ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उस समय शेरोन हाई स्कूल में थी। उनके परिवार वालों ने अबॉर्शन के लिए काफी प्रेशर डाला था। लेकिन शेरोन ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। शेरोन बताती हैं कि बेटी सिमॉन के जन्म के बाद लोग उसके बारे में काफी बातें करते थे। उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाते थे। लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रेमसे ने उनका साथ नहीं छोड़ा। 15 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म देने के बाद रेमसे के साथ उनका रिलेशन और मजबूत हो गया। इस कपल ने 2011 में शादी की। उस समय तक दोनों के छः बच्चे हो चुके थे। शादी के बाद हुए दो बच्चों के साथ ये कपल आठ बच्चों के पेरेंट्स हैं। इसमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 18 साल है। वहीं सबसे छोटा बच्चा दो साल का है।