जरूरतमंद बच्चों के सपनों को पूरा करेगा वाॅक फाॅर चैरिटी शो
देहरादून। नक्षत्र इवेंट्स एंड कंसल्टेंसी व प्लैनेट इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में राजपुर रोड स्थित पवित्राज सलून में वाॅक फाॅर चैरिटी के आॅडिशन का आयोजन किया गया। नक्षत्र इवेंट्स एंड कंसल्टेंसी व प्लैनेट इवेंट्स द्वारा आयोजित वाॅक फाॅर चैरिटी शो से प्राप्त फंड को पंख फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंद बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी। आॅडिशन के निर्णायक मंडल में ब्लैसिंग फार्म के ओनर व समाज सेवक श्रवण वर्मा, वाॅक फाॅर चैरिटी के शो डायरेक्टर पारस जसवाल, मिस यूके आकांक्षा गुप्ता, मिस यूपी की विजेता व मिस यूके की रनरअप सुरभि त्रिवेदी, पवित्राज की ओनर मीनाक्षी शर्मा बतौर जज उपस्थित रहे। आॅडिशन में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार, रूड़की व उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 के आॅडिशन में युवाओं व युवतियों ने काॅन्फिडेंस, बाॅडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स व स्टाइल के सही मेल से निर्णायक मंडल का दिल जीता। प्रतिभागियों ने परफेक्ट रैंप वाॅक कर अपने हुनर का परिचय दिया। इस दौरान जजों ने सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा की सराहना की। आयोजक नवीन सिंघानिया ने वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज वे सपनों की अहमियत को भली-भांति समझते हैं। यही वजह है कि, नक्षत्र इवेंट्स एंड कंसल्टेंसी व प्लैनेट इवेंट्स इस शो के माध्यम से प्राप्त फंड द्वारा जरूरतमंद व विकलांग बच्चों के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने संस्थाओं व संगठनों से वाॅक फाॅर चैरिटी से जुड़ने की अपील की। वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 के शो डायरेक्टर पारस जसवाल व सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि, वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 में 100 से अधिक युवा माॅडल्स फैशन जगत के सुप्रसिद्ध डिजाइनर्स किंगशुक भादुरी, सबा खान, सहित अन्य डिजाइनर्स के डिजाइन कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि, शो के बाद भी चयनित माॅडल्स को उनकी प्रतिभा के अनुसार निखारने का कार्य किया जाएगा। अगस्त माह में वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 शो के ग्रैंड फिनाले में बिग बाॅस फेम कवलजीत सिंह सहित अन्य सेलिब्रिटीज व गणमान्य लोग शामिल होंगे। आॅडिशन में वाॅक फाॅर चैरिटी 2018 की टीम मेंबर मानसी शर्मा, अंकित रावत , परभव नूर फतेह ,अभिषेक व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।