जरूरतमंद लोंगों को डीएम ईवा ने कंबल बांटे
अल्मोेड़ा। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद में शीतलहर को देखते हुए आज विकास भवन में स्थित निमार्णाधीन कलैक्ट्रेट परिसर के निर्माण कार्यों पर लगे मजदूरो व उनके छोटे बच्चों को रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से कम्बलों का वितरण किया। जानकारी अनुसार समस्त तहसीलो में एस0डी0आर0एफ0 के माध्यम से असहाय व जरूरतमंदो को शीतलहर बचाने के लिए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे लोगो का चिन्हीकरण कर कम्बल वितरित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक विभिन्न तहसीलो में 51 जरूरतमंद लोगो को कम्बलो का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि ठण्ड से बचने के लिए स्थान-स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाय। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि ठण्ड को देखते हुए यदि जरूरतमंदो को कम्बल बाॅटने की जरूरत पडेगी तो उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये है कि ठण्ड के कारण कोई प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद को निर्देश दिये है कि वे स्थान-स्थान पर अलावा की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति उसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर डा0 सविता हंयाकी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित परिसर के समीपस्थ के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।