जल्द से जल्द कोठारी संत महंत मोहनदास जी का पता लगाया जाए : त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को हरिद्वार पहुँचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी संत महंत मोहनदास के लापता होने के सम्बन्ध में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के साथ वार्ता की। उल्लेखनीय है कि विगत 15 सितम्बर, 2017 की रात हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट ट्रेन से हरिद्वार से मुम्बई इलाज के लिए जा रहे संत महंत मोहनदास लापता हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि जल्द से जल्द कोठारी संत महंत मोहनदास जी का पता लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि संतों की सुरक्षा सरकार का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि सरकार संतों के साथ है। इस संबंध में जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संतों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरादास ने कहा कि उन्हें सरकार और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे अब तक की जांच से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि संतों को पुलिस प्रशासन तथा सरकार पर पूर्णं विश्वास है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद, महंत रघुमुनि, महंत दुर्गादास, महंत सुखदेवमुनि , कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, संतगण आदि उपस्थित थे।