जारी हुआ आयुष्मान की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का नया पोस्टर
ऐक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म ‘बधाई हो’ ने दर्शकों को बहुत इम्प्रेस किया और अब एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से ऑडियंस का दिल जीतने को तैयार हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर आयुष्मान ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें पुलिसवाले के अवतार में वह काफी स्टनिंग नजर आ रहे हैं। मेकर्स सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म की टैगलाइन है, ‘फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे।’ मेकर्स का दावा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, आशीष वर्मा, सुशील पांडे, जीशान अयूब जैसे ऐक्टर्स भी अहम रोल में हैं। जानकारी हो की भारतीय संविधान में शामिल ‘आर्टिकल 15’ धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है।