जारी हुआ ‘कबीर सिंह’ का नया पोस्टर, जानिए ख़बर
बॉलिवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ जो कि ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है, का टीजर 8 अप्रैल को आउट होगा। फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच शाहिद ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। अब तक फिल्म के सेट से भी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें शाहिद रोल के लिए तैयारियां करते दिख रहे हैं। फिल्म में शाहिद लीड रोल में नजर आएंगे। कि फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की इंटेंस लव स्टोरी होगी। कियारा से पहले शाहिद के ऑपोजिट तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने की चर्चा थी लेकिन वह करण जौहर के प्रॉडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में बिजी हैं। यही वजह थी कि वह इस फिल्म को नहीं कर सकीं। जानकारी हो की इसे ऑरिजनल में विजय देवरकोंडा ने निभाया था। ‘कबीर सिंह’ एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से गुस्सा है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। माना जा रहा है