जिद ने ली 45 जान, जानिए खबर …
विकासनगर से त्यूणी व केराड़ के लिए चली प्राइवेट बस शायद हादसे से बच जाती, अगर कंडक्टर ने चालक की बात अनसुनी करते हुए बस को आगे ले जाने की जिद न की होती। हुआ यूं कि मीनस में बस की स्टेय¨रग फेल हो गई। जिसके बाद चालक ने किसी तरह जुगाड़ पर बस को ठीक तो कर दिया पर आगे न जाने की बात कही। जिस पर कंडक्टर ने बात को काटते हुए गंतव्य तक चलने की जिद की। बस जुगाड़ से चल तो पड़ी, लेकिन हिमाचल के गुम्मा के पास स्टेय¨रग ने जवाब दे दिया और बस टोंस में जा समाई। जौनसार-बावर में 50 से अधिक बसों के परमिट होने के बावजूद नाममात्र की प्राइवेट बसें संचालित होती हैं। वहीं परिवहन निगम की एकमात्र बस चलती है, जो साहिया से हरिद्वार तक जाती है। प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना में 47 व्यक्ति प्रभावित हुऐ थे जिनमें से 45 की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। घटना में 02 व्यक्ति घायल हुऐ थे जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में उपचार हेतु सन्दर्भित किया गया है। मृतकों में से 20 की शिनाख्त की जा चुकी है और उनके परिजनों को घटना की सूचना प्रेषित किये जाने के उपरान्त उनके शवों को परिजनों को सौपा जा चुका है। जिन व्यक्तियों की शिनाख्त नही हो पा रही है उनके डी.एन.ए सैपल लिये जा रहे है।