जिसका भी नाम ‘नीरज’ है, आओ 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल ले जाओ, जानिए खबर
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में एक पेट्रोल पंप का एलान
टोक्यो ओलम्पिक में ‘भाला फेंक’ में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा की दीवानगी देश के सिर पर चढ़कर बोल रही है। अब गुजरात में ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के एक पेट्रोल पंप ने घोषणा किया है कि जिस भी शख्स का नाम नीरज है, उसे फ्री में 501 रुपए की पेट्रोल दी जाएगी। दक्षिणी गुजरात के भरूच जिले के नेत्रंग में स्थित एक पेट्रोल पंप ने ये घोषणा की है। एक बोर्ड पर इस ऑफर को लिख कर पेट्रोल पंप पर लगा दिया गया है।
इस पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान ने रविवार को यह बोर्ड लगाया है। ये ऑफर केवल सोमवार के लिए है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नीरज नाम का जो भी शख्स अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आएगा, टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में उसे 501 रुपए की फ्री पेट्रोल दी जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।