“जीके” जीनियस कु.नीरजा निधि ने सीएम से की मुलाकात
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में सिकंदराबाद(हैदराबाद) की मेधावी छात्रा कु.नीरजा निधि गुप्ता ने भेंट की। केंद्रीय विद्यालय सिकंदराबाद में कक्षा 6 में पढ़ने वाली इस बालिका को सभी प्रदेशों के विधायकों, देश के सांसदों एवं विभिन्न देशों की संसद एवं मुद्राओं के नाम याद हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस मेधावी छात्रा के सामान्य ज्ञान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अपने दादाजी नारायण गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आई इस छात्रा के माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
खबरे और भी ….
सीएम की बधाई….
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में सफल हुए छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा देश व प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के अंक कोई अंत नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है, उनको निराश न होने और नये सिरे से एक बार फिर मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी दोबारा मन लगाकर व नये संकल्प के साहस के साथ पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी।