जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने पुलिस को लिया निशाने पर
नई दिल्ली | एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में खुशी का माहौल है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही उनका मजाक बनाने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया। बुमराह ने ट्वीट के जरिए राजस्थान पुलिस को निशाने पर लिया। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुमराह की तस्वीर पर एक विज्ञापन बना दिया जिसमें कहा गया था कि लाइन क्रॉस करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। बुमराह ने इस बात को गंभीरता से लिया। एशिया कप में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और मौका पाकर पुलिस को उसी के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा , ‘कुछ लोगों को साइन बोर्ड पर क्रिएटिविटी करना बड़ा अच्छा लगता है। उम्मीद है कि उनके दरअसल 2017 में चैंपियन्स ट्रोफी में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बुमराह की एक नो बॉल से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ था। बुमराह की गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमां का कैच पकड़ लिया गया लेकिन तभी अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल बता दिया। बुमराह का पैर लाइन से बाहर हो गया था।