जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर……
नॉटिंगम टेस्ट मेहमान भारतीय टीम का जीतना लगभग तय है। वह जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है। दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया ने मेजमान टीम को 521 रनों लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे। पहली पारी में सिर्फ 161 रन बना पाने वाली मेजबान टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे दिन के पहले सत्र में उसने 4 विकेट गंवाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत से दूर रखा। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 23 रन से की। इशांत ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सुबह जल्दी चलता किया। कीटॉन जेनिंग्स (13) दिन की 5वीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इशांत ने अपने अगले ओवर में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (17) को दूसरी स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट कर दिया। यह 11वां मौका रहा, जब इंशात ने कुक को आउट किया। कप्तान जो रूट (13) और पोप (16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इंग्लैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हुए।