टाॅपर छात्राओं को कम्प्यूटर टेबलैट प्रदान कर सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम’’ के तहत टाॅपर छात्राओं को कम्प्यूटर टेबलैट प्रदान कर सम्मानित किया। शुक्रवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के जनपद व विकासखण्ड स्तर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग में टाॅप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बदलाव का माध्यम हमारी बेटियां बनेंगी। बेटियों को जितना अच्छा माहौल दिया जाएगा उतना ही अच्छा उनका परफोरमेंस होगा। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम वे सभी कदम उठा रहे हैं जिससे बेटियों को पढ़ाई में सुगमता हो। तकनीकी शिक्षा को बालिकोन्मूखी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी योजना कुछ आईटीआई, पाॅलिटेक्नीक को केवल महिलाओं के लिए संचालित करने की है। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के होते हुए भी हम नर्सिंंग, एएनएम, आईटी की शिक्षा के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। आज के कार्यक्रम में दिए जा रहे टेबलेट हमारी प्रतिभावान बेटियों के लिए प्रतीकात्मक उपहार हैं। छात्राएं आईटी का अधिकाधिक उपयोग करके अपने भविष्य को और सुंदर बनाएं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम शिक्षण व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नोलेज शेयरिंग का भी काम करेंगें। छात्राओं को कम्पीटीटीव एक्सीलेंस के दौर में निरंतर प्रयास करना होगा। आगे बढ़ने के लिए अवसरों की कमी नहीं है। हमें स्किल हासिल कर इनका लाभ उठाना होगा।