टिकटाक गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली फोगाट की बिग बॉस में होगी एंट्री
चंडीगढ़ | हरियाणा की तेज तर्रार भाजपा नेता एवं टिकटाक गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली फोगाट टीवी के रियलिटी शो बिग बास 14 में नजर आने वाली हैं। सोनाली ने कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया है। सोनाली को वाइल्ड कार्ड के जरिये बिग बास में एंट्री मिल रही है। सूत्रों के अनुसार सोनाली की बिग बास में एंट्री तय है। वह हरियाणा की दूसरी महिला अदाकारा होंगी,जो बिग बास के घर में दिखेंगी। उनसे पहले बिग बास 11 में डांसर सपना चौधरी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। बिग बास 12 की शुरुआत के दौरान सपना चौधरी स्पेशल गेस्ट बनकर गई थीं। सोनाली फोगाट ने 2019 के चुनाव में हिसार से विधायक का चुनाव लड़ा था हालांकि वह यह चुनाव हार गई थी | वही हाल ही में एक अधिकारी को चप्पल से पीटने पर सुर्खियों में थी |