टिडिृयों के कारण एक देश में लगा आपातकाल
टिडिृयों के आतंक के कारण बोलिविया की सरकार को देश के एक बडे कृषि क्षेत्र में आपातकाल लगाना पड़ गया। यहां के राष्ट्रपति इवो मोरैल्स ने टिडिृयों के हमले से निपटने के लिए आपात योजना तैयार की है। इसमें कीटों के संक्रमण पर धुएं से नियंत्रण के लिए सात लाख डाॅलर की अतिरिक्त राशि तय की गई है। दरअसल कुछ सप्ताह पहले सांता क्रूज के पूर्वी हिस्से में निचले इलाके के खेतों में टिडिृयों का बडा झंुड देखा गया। ये देश का वो इलाका है, जहां खाद्यान्न और मांस का सबसे अधिक उत्पादन होता है।