टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को धो डाला
सेंचुरियन में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 32.3 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट कर दिया, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की धमाकेदार शुरुआत से टीम इंडिया ने 19 ओवर में 117 रन बना लिए थे.सेंचुरियन में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 9 विकेट से पीटकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. कुलदीप और चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली और धवन की तूफानी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को 20.3 ओवर में ही और 177 गेंद रहते जीत दिला दी . इस मैच में एक वाक्या आया भारतीय टीम जीत से सिर्फ 2 रन दूर थी, तभी अंपायरों ने लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया. जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे उस दौरान लंच ब्रेक का यह फैसला काफी चौंकाने वाला था. मैदान पर मौजूद कोहली, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और कमेंट्री बॉक्स में बैठे सभी कमेंटेटर भी अंपायरों के इस फैसले से अचंभित थे. कमेंटेटरों ने कहा कि आईसीसी के नियम अपनी जगह है, लेकिन एक कॉमन सेंस नाम की भी चीज होती है और मैदान पर उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.