टी- 20 क्रिकेट : श्रीलंका की टीम ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड के लिए बनी पहली टीम
खेल कोना | तीसरे टी-20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया | तीसरे टी-20 में श्रीलंका के दासुन शनाका ने चौंकाने वाली पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई | दासुन ने 25 गेंद पर 54 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं, करुणारत्ने ने 10 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी | दोनों ने 7वें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई | बता दें कि इस जीत में श्रीलंका ने टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो पहली बार हुआ | दरअसल श्रीलंका ने आखिरी 3 ओवर में 58 रन चेस किए जो कि टी-20 क्रिकेट में आखिरी 3 ओवर में सबसे ज्यादा रनों को चेस करने का यह पहला मामला है | इससे पहले चेस करते हुए टी-20 में आखिरी 3 ओवर में किसी भी टीम ने इतना ज्यादा रन नहीं बनाया था |