टेस्ट में कोहली बने विराट , जानिये खबर
वेस्टइंडीज को भारत ने दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हराने के बाद बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 28वीं जीत है। विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए है । पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए कोहली ने यह करिश्मा कर दिखाया है धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 27 टेस्ट जीती थी। इसी कड़ी में सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं सौरभ के नेतृत्व में टीम इंडिया को 21 जीत मिली थी। कोहली ने धोनी को सिर्फ 48 टेस्ट में ही पीछे छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 28 टेस्ट जीतने के साथ 10 मैच ड्रॉ भी कराए। 10 टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, धोनी के नेतृत्व में भारत ने 60 टेस्ट खेले थे। इस दौरान 18 टेस्ट में हार मिली थी और 15 ड्रॉ हुए थे। कोहली विदेशी जमीन पर भी जीत के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं । उनकी कप्तानी में टीम विदेश में अब तक 13 टेस्ट जीत चुकी है। गांगुली का रिकॉर्ड विदेश में 11 जीत का था। इस मामले में भी धोनी उनसे पीछे हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया विदेश में सिर्फ 5 टेस्ट जीती थी।