टैली सॉल्यूशंस से करे जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का सॉल्यूशंस
देहरादून | भारत में पहली बार व्यावसायों को जीएसटीएन पोर्टल पर इनवॉइस रिटर्न द्वारा इनवॉइस भरना होगा। जीएसटीपीएस और व्यावसाय दोनों को ही इसमें होने वाली जटिलता को प्रबंधित करने की जरूरत पड़ेगी। जीएसटीपीएस अपने ग्राहकों को रिटर्न दाखिल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर व्यावसायों को सटीक डिजिटलीकृत इनवॉइसेस से उन्हें सपोर्ट करना होगा और यदि कोई संदेह है तो उसे दूर करना होगा। ऐसे में अनुपालन एक साझा जिम्मेदारी होगी। देश की प्रमुख बिजनेस सॉफ्टवेयर प्रदाता टैली सॉल्यूशंस व्यावसायों एवं जीएसटीपी को पहला रिटर्न आसानी से भरने में मदद के लिए चौतरफा योजना के साथ काम कर रही है। इसने जीएसटी कॉम्पलाएंट भारत के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। जीएसटी के लागू होने के बाद से, कंपनी ने व्यावसायों को जीएसटी के लिए तैयार करने का काम किया है। इनमें से अधिकांश को इनवॉइस के फॉर्मेट, उनके बुक्स में उनका लेखा कैसे किया जाये, एचएसएन/एसएसी कोड आदि से संबंधित कई संदेह उनके जेहन में थे। टैली व्यावसायों को जीएसटी के लिए तैयार करने हेतु उन्हें शिक्षित करने पर फोकस कर रहा है। अब जबकि रिटर्न आ रहे हैं, हमारा फोकस लोगों को रिटर्न भरने के लिए तैयार करना है। होटल पैसिफिक में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश राजपूत मार्केटिंग मैनेजर, टैली सॉल्यूशंस ने कहा, ‘‘यह कई मायनों में एक ऐतिहासिक पल है जब पूरा देश तकनीक प्रवर्तित कराधान तंत्र का अनुपालन करने जा रहा है। एक कंपनी के रूप में हमारी भूमिका सिर्फ समाधान प्रदान करना भर नहीं है जो विभिन्न मासिक टैक्स रिटर्न की फाइलिंग को आसान, तेज और सटीक बनाते हैं। बल्कि हमें अपने ग्राहकों एवं अन्य व्यावसायों को रिटर्न भरने की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित भी करना होगा। इसके लिए, हम देश भर में कई शिविर चला रहे हैं ताकि लोगों में जागरुकता बढ़ाई जा सके। हमारे उत्पाद की बात करें तो हमारी डिजाइन का उद्देश्य बिजनेस मालिक को मानसिक सुकून प्रदान करना है। हम उन्हें रिटर्न फाइलिंग के इस तनाव भरे समय में इनबिल्ट त्रुटि पहचान और उसका निवारण करने का सामर्थ्य प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जनरल मैनेजर बलवंत सिंह चौहान, रिजनल हेड संजय गुप्ता उपस्थित थे।