टोक्यो ओलम्पिक : लवलीना हारी सेमीफाइनल, कांस्य पदक से करना पड़ा सन्तोष
खेल कोना | वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने टोक्यो ओलंपिक में 23 वर्षीया भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन को फाइनल जाने से रोक दिया | उनको सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है। लवलीना को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। वह टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू और पीवी सिंधु के बाद पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बनी हैं।