‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, जानिए खबर
‘टोटल धमाल’ इंद्र कुमार की मल्टी स्टारर कॉमिडी फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही खबरों में है। यह धमाल फ्रैंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है। इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित 17 साल बाद पर्दे पर एक साथ दिखाई दिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी तारीफ मिली और फिल्म की टीम ने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लगता है उनके ये प्रयास रंग ला रहे हैं। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई राजस्थान, बिहार, गुजरात और आंध्र प्रदेश में की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्राइडे को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16-16.25 करोड़ रुपये कलेक्ट कर चुकी है। ‘गली बॉय’ के बाद यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है। साथ ही यह अजय देवगन के बेस्ट ओपनर फिल्म है जिसने बोल बच्चन को पीछे छोड़ दिया है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में कलेक्शन लिमिटेड रहा है।