ट्रंप के सामने सोफे पर बैठी महिला की तस्वीर हुई वायरल
सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में व्हाइट हाउस की सलाहकार कैलिन कॉनवे पैर ऊपर किए हुए सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. दरअसल कैलेन एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूनिवर्सिटी लीडर्स से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान कैलिन सोफे पर बैठकर मोबाइल फोन देखने लगीं. दिलचस्प बात ये है कि कैलिन जिस अंदाज में सोफे पर बैठी हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है.