ट्रक मालिक की योजना पुलिस ने की नाकाम
हरिद्वार। प्लास्टिक दाने से भरे अपने ही ट्रक की चोरी की साजिश रचकर माल ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे ट्रक मालिक व उसके साथियों की योजना को पुलिस ने विपफल कर दिया। मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक सहित पांच लोगों को गिरपफ्तार कर माल सहित ट्रक भी बरामद कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली में पत्राकारों को जानकारी देते हुए एस.पी.सिटी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 21 मई को ट्रक मालिक इमरान पुत्रा गुलशेर निवासी बाबर कालोनी ज्वालापुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका ड्राइवर रियाज 19 मई की रात में कोलकाता से ट्रक में प्लास्टिक दाना भरकर हरिद्वार पहुंचा था। ट्रक के गीयर बाक्स में खराबी होने की वजह से सीतापुर बाईपास पर मिस्त्राी से गीयर बाॅक्स ठीक करवाया। उसके बाद ट्रक को पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा कर दिया। जहां से ट्रक गायब हो गया। जबकि उसने ट्रक को बाबा ट्रांसपोर्ट पर खड़ा करने के लिए कहा था। पुलिस ने जब रियाज से पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वह ट्रक में सो रहा था तो तीन लोगों ने उसे दबोच लिया। उसके बाद वे ट्रक लेकर चलते बने तथा उसे बहादराबाद बाईपास पर बांध्कर छोड़ गए। पुलिस के दोबारा से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रक को माल सहित दूसरे ड्राइवर शहनवाज ने अपने साथियों के चोरी किया है। पेट्रोल पम्प के चैकीदार से पूछताछ में उसने भी ट्रक व प्लास्टिक दाना हटाने की योजना की का खुलासा किया। इस पर दो पुलिस टीमों का गठन करट्रक की बरामदगी के लिए लगाया गया।