डबल हेलमेट नहीं होने पर सख्ती, सैकड़ों चालान
देहरादून/ रुद्रपुर। उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश में दोपहिया वाहन पर सवार दोनों यात्रियों के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना अनिवार्य किये जाने के पश्चात से सीपीयू टीम ने नगर देहरादून के सभी मार्गों पर चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन यात्रियों का चालान काटना शुरू किया। आज पहले दिन सैकड़ों चालान किये गये। वही रुद्रपुर नगर के इंदिरा चौक, डीडी चैक, मुखर्जी चैक, नैनीताल रोड, काशीपुर बाईपास मार्ग,किच्छा बाईपास मार्ग, किच्छा मार्ग, सिडकुल सहित कई मुख्य मार्गों पर सीपीयू टीम ने ऐसे सभी दोपहिया वाहन चालकों को रोका जिन पर चालक व बैठा सवार हेलमेट नहीं पहने था। सीपीयू प्रभारी हिमांशु शाह ने बताया कि गत 1 अगस्त से 9अगस्त तक शहर में आम जनता को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया साथ ही गत दिवस सम्पूर्ण नगर में जागरूकता रैली भी निकाली गयी। इस दौरान विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को आगाह किया गया कि वह वाहन चलाने के दौरान स्वयं और वाहन पर बैठने वाले दूसरे यात्री को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनायें। ऐसा न करने पर नियमों के तहत चालान किया जायेगा। उनहोंने कहा कि आज ऐसे सैकड़ों दोपहिया वाहनों का चालान किया गया जिन पर सवार यात्री हेलमेट नहीं पहने थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।