डाॅ कालाचाॅद व क्षमा बहुगुणा चुने गए कोरोना वाॅरियर
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 10 अप्रैल के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर डाॅ कालाचाॅद साॅईं, निदेशक, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, क्षमा बहुगुणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, (शहर) देहरादून को चुना गया है। जनपद निवासियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जाने वाले राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता स्वरूप धनराशि दान दी जा रही है। जिलाधिकारी की पहल पर प्रतिदिन जनपद से मुख्यमंत्री राहतकोष में सर्वाधिक सहायता स्वरूप धनराशि जमा करने वाली संस्थाओं व्यक्तियों को अगले कार्य दिवस पर अतिरिक्त रूप से कोरोना वाॅरियर चुना जायेगा।